Gmail में Undo Button जोड़कर भेजा हुआ ईमेल Cancel करें

Gmail गूगल की मुफ्त ईमेल सेवा है जो कि अत्यंत प्रशिद्ध है। आज की पोस्ट में मैं आपको Gmail की एक ख़ास सुविधा के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसके जरिये आप भेजा गया ईमेल रद्द कर सकते हैं।
इसके लिए आपको निम्न प्रक्रियाएं अपनानी होंगी
सबसे पहले Gmail खोलें।
अब दायीं ओर सेटिंग के आइकॉन पर क्लिक करें।
अब सेटिंग पर क्लिक करे आपके सामने एक नयी Window खुलेगी।
अब General Tab के अंतर्गत Undo Send लिखा मिलेगा जिसके सामने Enable Undo Send होगा उसे Tick करके सेटिंग को सेव करदें।
यहाँ आप 5/10/15/20 सेकंड भी Select कर सकते हैं।
अब आप भेजी गयी ईमेल को रद्द कर सकते हैं लेकिन ध्यान रहे आप उतने सेकंड के अन्दर ही भेजी गयी ईमेल रद्द कर सकते हैं जितना सेकंड आपने Select किया है।

Comments

Popular Posts