एक साथ बनायें कई फोल्डर
एक बार में कई फोल्डर बनाने के लिए-
- आपको सबसे पहले नोटपैड खोलना होगा।
- अब उसमें md लिखकर Space दें फिर पहले फोल्डर का नाम फिर एक Space, अब दूसरे फोल्डर का नाम फिर Space देकर अगले फोल्डर का नाम लिखें।
- इसी प्रकार सारे फोल्डर के नाम लिखे। उदाहरण के लिए अगर आपको Videos, Audios, Images, और Ebooks नाम के फोल्डर बनाने हैं तो 'md Videos Audios Images Ebooks' लिखकर इसे उस जगह पर सेव करें जहाँ आपको फोल्डर बनाने हैं लेकिन ध्यान दें सेव करते समय कोई भी नाम दें और बाद में .bat लगा दें।
- अब सेव की गई फाइल पर डबल क्लिक करें।
- सारे फोल्डर बन जायेंगे।
अगर आप चाहें तो यहाँ क्लिक करके फाइल डाउनलोड कर सकते हैं और उसपर दो बार क्लिक करें फिर सारे फोल्डर बन जायेंगे।
Comments
Post a Comment